
PALI SIROHI ONLINE
रानी /लॉयन्स क्लब के तत्वाधान मे विधवाडी रानी मे एक दिवसीय
मेडीकल केम्प
नगराज वैष्णव
लॉयन्स क्लब रानी के तत्वाधान में आज 14 अगस्त 2025 को श्री मरुधर महिला शिक्षण संस्थान, विद्यावाडी में एक दिवसीय मेडिकल चिकित्सा शिविर लॉयंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट एवं ललित मेमोरियल लॉयंस हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमे नेत्र रोग सम्बंधित 476 जनरल बीमारियों से संबधित 280 तथा दन्त रोग संबधित 70 और फिजियोथेरेपी संबधित 30 बालिकाओ की जाँच निःशुल्क की गई।
लॉयंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट अध्यक्ष नवरतन सी मेहता एवं प्रोजेक्ट चैयरमेन घीसुलाल चौधरी ने बताया की इस मेडिकल शिविर में कुल 856 बालिकाओ की निःशुल्क जाँच कर उनको दवाइया माइक्रो लैब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सौजन्य से निशुल्क दी गई
इस शिविर में हॉस्पिटल चिकित्सा अधिकारियो एवं उनकी टीम डॉक्टर मिनाक्षी चौधरी, महेंद्र धवल, डॉक्टर विदूशी मेहता, महेश कुमार, महीपाल राठौड़, अब्राज अली, मनीषा भाटी, अमरलाल, राजेंद्र बंजारा, प्रियंका कँवर, दरिया कुमारी, हरीश देवासी,नरपत द्वारा सेवाएं दी गई।
इस शिविर में लॉयंस क्लब अध्यक्ष युगराज बी जैन, लॉयन हरीश सुराणा, श्री मरुधर महिला शिक्षण संस्थान, विद्यावाड़ी के अधिकारी, सी ई ओ राकेश जी व अल्काजी आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


