
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी के निकट वेलार ग्राम में जलेरी माता मंदिर के पास मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में मची अपरा तफरी ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बांध में छोड़ा इस दौरान वन विभाग के रेंजर जितेंद्र मीणा जवाई नाका प्रभारी वनपाल विक्रम सिंह राव हरि भाई बलवना श्रवण भाई माली मानाराम जोगी वनरक्षक मांगू सिंह व वनरक्षक रतनलाल सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा


