
PALI SIROHI ONLINE
अंकित सिंह वेलार
बाली। उपखण्ड के वेलार बांध लबालब, ओवरफ्लो से ग्रामीणों में खुशी और लेकिन सतर्कता जरूरी
बाली – क्षेत्र मे रात से हो रही झमाझम बारिश से लगातार हो रही भारी वर्षा से वेलार बांध पूरी तरह भर गया है और पानी ओवरफ्लो होने लगा है। बांध के छलकने से आसपास के खेतों व रास्तों में पानी भर गया है। ग्रामीणों में जहां जलस्तर बढ़ने की खुशी है, वहीं सुरक्षा को लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है।
संघ अध्यक्ष कानसिह चौहान वेलार का कहना है कि इस पानी से फसलें लहलहा उठेंगी और लंबे समय तक पशुओं व पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। बच्चे और बुजुर्ग बांध किनारे पहुंचने से बचे और पंचायत और प्रशासन से निगरानी बढ़ाने की अपील की है।
ग्रामीणों का मानना है कि बांध का ओवरफ्लो क्षेत्र की समृद्धि का संकेत है, लेकिन सभी को मिलकर इस प्राकृतिक संपदा की रक्षा करनी होगी।
बाली उपखंड के वेलार ग्राम में वेलार बांध हुआ ओवरफ्लो बांध के ओवरफ्लो होने पर ग्रामीण महिला पुरुषों माता बहनों ने खुशी जाहिर की इस बांध के ओवरफ्लो होने से स्थानीय किसानों को होगा फायदा व कृषि कुंओ में भी जल स्तर की बढ़ोतरी होगी यह जानकारी युवा समाजसेवी वेलार विकास संघ के सदस्य अंकित सिंह वेलार ने दी


