
PALI SIROHI ONLINE
उम्मेदाबाद । उम्मेदाबाद के दो बार सरपंच, दो बार पंचायत समिति सदस्य व माली समाज सेवा संस्थान 16 गांव पट्टी के पूर्व अध्यक्ष लच्छीराम माली का मंगलवार को बैंगलोर में निधन हो गया।
बुधवार को उनके गांव उम्मेदाबाद में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे व आस-पास के गांवों के लोगों ने उनके अंतिम यात्रा में शिरकत की।
लच्छीराम माली 1971 से 2006 तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उन्होंने उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत में 1971-81 व 2002-05 तक सरपंच और 2005 से 2015 तक पंचायत समिति सदस्य रहे। इसके अलावा समाज हित में समाजसेवी के रूप में सक्रिय रहे।