
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर में निजी क्लिनिक पर गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की गुरुवार को मौत हो गई थी। मौत के बाद परिवार ने क्लिनिक के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। 10 लाख रुपए मुआवजा राशि पर सहमति बनने पर आज पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। मामला फलासिया थाना क्षेत्र का है।
फलासिया बस स्टैंड पर शंभू मेडिकल है। आमड़ा गांव निवासी अर्जुनलाल गरासिया (44) पत्नी के साथ दांत का इलाज कराने गए थे। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। क्लिनिक के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।
डॉक्टर और परिजनों के बीच दिनभर बातचीत हुई लेकिन समझौता नहीं हुआ। बाप पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे दिनेश पांडोर ने बताया- डॉक्टर ने इलाज में घोर लावरवाही बरती है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई।
दवाएं जब्त और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया- शंभू मेडिकल पर जांच करते हुए दवाएं जब्त कर ली है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। झोलाछाप और अवैध क्लिनिकों पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


