
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-पिंडवाडा नेशनल हाइवे पर आज डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर खाई में गिर गया। हादसे में चालक और खलासी की मौत हो गई।
हादसा हाइवे पर रात करीब एक बजे खोखरिया नाल सुरंग की समीप हुआ हुआ। देर रात करीब 1 बजे गोगुंदा की ओर से पिंडवाडा की तरफ जा रहा ट्रेलर खोखरिया नाल के पास डिवाईडर से टकराकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
करीब 10 फीट गहरी खाई में नाले जाकर गिरे ट्रोले का केबिन पूरी तरह तहस नहस हो गया और उसमें चालक-परिचालक पिचक गए और उनकी मौत हो गई।
ट्रेलर के पीछे भरे भरे आटे के कट्टे भी बिखर गए और चारों तरफ आटा बिखर गया। हादसे में चालक और खलासी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेकरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवों को बाहर निकलवा कर बेकरिया अस्पताल में पहुंचवा कर मोर्चरी में रखवाया।
बाद में ट्रेलर पर लिखे नंबरों के आधार पर ट्रांसपोर्टर के जरिए संबंधित ट्रेलर मालिक तक सूचना कराई। बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि चालक-खलासी के परिवारजनों के आने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त की जाएगी।