
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध खैर की लकड़ी की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक में भरी 9.5 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनीफ खान (पिता जुम्मा खान, निवासी खैरथल) और हसिन (पिता युसुफ खान, निवासी अजीतमल, औरया, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मादड़ी क्षेत्र में एक ट्रक अवैध खैर की लकड़ी लेकर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक नंबर आरजे 29 जीबी 3306 को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में 9.5 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी पाई गई, जिसके संबंध में ड्राइवर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर-खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गुजरात के अंबाजी के पास से अवैध खैर की लकड़ी ट्रक में भरकर पानीपत, हरियाणा ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।