
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सायरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 70 लाख रुपए का 458.260 किग्रा डोडा चूरा जब्त किया है। ड्राइवर सहित दो तस्कर पुलिस से बचकर भाग निकले। थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन दोनों तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। ऐसे में उनकी बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार सहित डोडा चूरा जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि बरवाड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखी। उसे रोकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। फिर टायर ब्रेकर स्टिक फेंककर टायर ब्रस्ट किया। बस्ट टायर के बाद भी ड्राइवर कार को भगाकर ले जाने लगा।
थानाधिकारी ने जाब्ते के साथ उसका पीछा किया। तभी आरोपी हाईवे मोड़ पर कार को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछाकर तलाशने की कोशिश की लेकिन आरोपी अंधेरे में बच निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


