
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर उदयसागर झील के पास एक युवक की आज सुबह लाश मिली है। झील पर पार्क के पास यह लाश मिली तो सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी
मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान कुराबड़ थाना क्षेत्र के छोटा गुड़ा निवासी शंकर (34) पुत्र लोगर डांगी के रूप में की। शंकर के परिवारजनों ने शंकर की रात से तलाश थी और उन्होंने अपने रिश्तेदारों और गांव वालों को बताया कि रात को शंकर के पास कोई कॉल आया तब वह अपनी बाइक लेकर रात करीब साढ़े आठ बजे निकल गया था
इसके बाद जब शंकर रात को घर नहीं आया तो शंकर के परिवार वालों को चिंता होने लगी और उन्होंने कॉल भी किया लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ। आज तड़के ही घर के लोग और परिचित उनके साथ शंकर को खोजने निकले। ये लोग जब सुबह करीब 6 बजे उदयसागर के पास पहुंचे तो वहां शंकर की बाईक मिली लेकिन शंकर नहीं दिखा
बाईक के आधार पर आसपास शंकर को खोजा और जैसे ही उदयसागर झील के पास पार्क के वहां गए तो शंकर का शव पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके की स्थिति से ऐसा लग रहा कि शंकर का मर्डर किया गया है।
हत्या की आशंका जताते हुए शव नहीं उठाने पर अड़े परिवारजनों ने मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बातचीत कर कहा कि इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों को समझाया कि पुलिस उनके साथ है और जांच शुरू कर दी है।


