
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-रास्तों से गुजरने वालों को रोकना और उनके पास जो सामान है उनको लूटते हुए मारपीट करते थे। इसका वीडियो बनाते थे और फिर अपने सोशल मीडिया पर डालते थे। इन बदमाशों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो दो नाबालिगों को डिटेन किया। बड़ी बात यह है कि इन बदमाशों ने उस दिन रात को भी एक अन्य घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि इनमें से दो जने दिन की घटना में शामिल थे।
असल में उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र के बावलवाड़ा पुलिस थाने में एक रिपोर्ट शनिवार को दर्ज हुई थी जिसमें इस तरह गाड़ी रुकवा कर मारपीट कर लूटने से लेकर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर लगाने की शिकायत की गई। पुलिस के पास इसी तरह का एक अन्य प्रकरण भी 16 अप्रेल को दर्ज हुआ था।
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी और इस मामले में पुलिस ने तीन जनों और दो नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में बावलवाड़ा के पास भलाई निवासी जयदीप पुत्र भूरीलाल सांगिया, ढीकवास सतिया निवासी रोहित कुमार कसौटा उर्फ लादू पुत्र नाथूलाल कसौटा तथा फलासिया पुलिस थाना क्षेत्र के गरणवास आम्बाभेली फला निवासी आशीष कुमार पुत्र हरजी डोडियार को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी बोले बाकी बदमाशों के लिए टीमें लगी है
बावलवाड़ा थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन बदमाशों और दो नाबालिग को डिटेन किया है। तीनों को आज खेरवाड़ा कोर्ट में पेश कर रहे है और दोनों नाबालिगों को अनुसंधान संप्रेषण गृह उदयपुर में भेजा है। इन बदमाशों को पुलिस ने उण्डा-वेरा गोहावाडा में नाकाबंदी कर पकड़ा और उनकें कब्जे से घटना में लूटी गई बाइक, मोबाइल, पर्स मय दस्तावेजों के बरामद किया है।
बदमाश ने माना वीडियो बनाकर डाला था
सभी से पूछताछ की तो बताया कि वे अपने साथियों के साथ में मिलकर लूट की वारदात करते थे। उन्होंने एक अन्य राहगीर के साथ मारपीट करते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडीया पर शेयर किया था। आरोपी जयदीप और रोहित पूर्व में भी मारपीट के मामले में शामिल है।
अब समझे दो मामले जिसमें मारा-पीटा और वीडियो बनाया
केस 1 : 15 अप्रेल की दोपहर में खारवास-नवाघरा निवासी ललित कुमार (19) पुत्र नानजी सडात (मीणा) दोपहर 12 बजे वह गरणवास में रिश्तेदार के घर से अपने घर खारवास-नवाघरा लौट रहा था। उसके साथ आगे-आगे उसके जीजा और बहन भी चल रहे थे। वह थोड़ा पीछे हुआ तो स्टेट हाईवे 927-ए के ववाई मोड़ पर बाइक सवार आठ बदमाशों ने आगे 2 बाइक लगा दी। युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके मुंह-नाक और पेट पर मुक्के मारे। वह छोड़ देने की गुहार लगता रहा। युवकों ने उसे बेल्ट से करीब दो से चार बार मारा और फिर भाग गए। मारपीट के बाद करीब आधे घंटे बेहोश हो गया।
केस 2 : फलासिया क्षेत्र के उपली सीगरी लुनात फला
निवासी अर्जुन लाल लुणात पुत्र मगनलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 15 अप्रैल की रात को बाइक पर बाबूलाल पिता वत्तु को लेकर मजदूरी कर डूंगरपुर से घर लौट रहे थे कि रास्ते में मगरा पंचायत भवन से आगे रोड के बीच दो मोटरसाइकिल खड़ी कर 6 लोग मुंह बांध कर खड़े थे। जिन्होंने हमारा रास्ता रोका व एक व्यक्ति ने लोहे का बडा चाकू निकाला तो बाबूलाल मौके से भाग गया। उसके बाद उन लोगो मेरे साथ मारपीट की और चाकू से वार करने पर मेरी पीठ पर चोट लगने से मैं नीचे गिर गया। इसके बाद मेरी जेब से उसके बाद मेरी जेब तीस हजार रुपए, पर्स जिसमें गाडी की आरसी, वोटर आईडी, लाईसेंस थे, मेरी बाइक और मोबाइल छीन लिया।