
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए। डबोक थाने के सामने बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। SDM, पुलिस और अन्य प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उदयपुर-डबोक सर्विस रोड जाम कर दिया।
बिगड़ते हालात को देखते हुए अफसरों के साथ ही तीन थानों की पुलिस मौके पर है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।दोपहर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने की।
थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया- बच्ची रविवार की शाम करीब 7:30 बजे खेत पर गई थी। तभी एक व्यक्ति वहां आया और मुंह दबाकर बच्ची को पास की झाड़ियों की तरफ ले गया। फिर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। बदहवास बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। परिजनों को पूरी घटना बताई। बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति सामान्य है।बसों में तोड़फोड़ और रोड किया जाम
सोमवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में गांव वाले डबोक थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी को जल्दी पकड़ने की मांग की। इसी दौरान भीड़ भड़क गई और उदयपुर-डबोक सर्विस लेन से निकल रही बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद रोड जाम कर दिया। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी सहित घासा, मावली और फतहनगर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम जुटा रही सबूत
थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची ज्यादातर अपनी मां के साथ ही जाती थी। रविवार को वह अकेली चली गई। मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने सबूत जुटाए। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।


