
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर आज उदयपुर के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्र का दौरा किया। बागड़े ने अपना पूरा पहला साल आदिवासी और जनजातीय समुदाय के कल्याण को समर्पित किया है। हरिभाऊ बागड़े ने 31 जुलाई 2024 को राज्यपाल पद की शपथ ली थी।उदयपुर के कोटड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिलवन में राज्यपाल पहुंचे। यहां पर लोगों ने परंपरागत तीर-कमान भेंट कर उनका स्वागत किया, जबकि ग्रामीणों ने पारंपरिक गैर नृत्य प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल ने जनजातीय लोगों से बातचीत की। समुदाय के उत्पादों और किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि आदिवासी समाज ने महाराणा प्रताप को मुगलों के साथ युद्ध में महत्वपूर्ण सहायता की। आदिवासी समाज से जुड़े कई महापुरुषों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के इन महान लोगों के योगदान को हमें भूलना नहीं है। जिस प्रकार राणा प्रताप आज भी हमारे दिल में हैं, वैसे ही इन सभी को भी याद रखना है। कहा कि शिक्षा से ही सतत उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, इसलिए अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।दूरदराज के गांवों में आकर बात करने वाले पहले राज्यपाल कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राज्यपाल की सराहना करते हुए कहा कि वे जनजाति समुदाय के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने बताया कि बागड़े दूरदराज के गांवों में जाकर आमजन से बात करने वाले पहले राज्यपाल हैं। खराड़ी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से कोटड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र की तस्वीर सकारात्मक रूप से बदली है। “पहले जहां जंगलों से लकड़ी लाकर भोजन बनाना पड़ता था, वहां अब गैस चूल्हों से खाना बन रहा है।”


