
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस और डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 6 मोबाइल, 6 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड और चेक बुक बरामद की है।
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया आरोपी मयंक सिंह रत्नावत (30) पुत्र प्रेम सिंह निवासी देवाली नीमचखेड़ा को गिरफ्तार किया है। उसके देवाली स्थित मकान पर पुलिस मुखबिर की सूचना पर पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथी अर्पित सिंह चौहान निवासी बांसवाड़ा और नवल किशोर शर्मा उर्फ मेड़ी निवासी नवरतन कॉम्पलेक्स उदयपुर के साथ मिलकर डायमंड एक्सचेंज नाम की वेबसाइट चलाता था। इस वेबसाइट के माध्यम से फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग कराता और ग्राहकों को आईडी दिलवाने व कॉइन रिचार्ज के नाम पर भुगतान लेकर सट्टा खिलाता था।
हारने वाले की राशि आपस में बांट लेते थे आरोपी पुलिस के अनुसार-जीतने वाले ग्राहकों को राशि वापस दे दी जाती थी। जबकि हारने वालों से प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा आरोपी मयंक सिंह और उसके साथी रखते थ। बाकी पैसा नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी को दिया जाता। मामले में पुलिस ने आरोपी मयंक सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है।
ग्राहक की आईडी बनाने से पहले पेमेंट लेते थे
वाट्सऐप के जरिए ग्राहक आरोपी मयंक व अर्पित से आईडी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करते। आईडी प्राप्त करने से पहले आरोपी ग्राहक को क्यूआर कोर्ड भेजते, जिसके माध्यम से ग्राहक पेमेंट करता और उन्हें आईडी उपलब्ध कराई जाती।
इसमें ग्राहक को कॉइन रिचार्ज की जरूरत होती तो वे इनसे वापस सम्पर्क करते। आरोपी उन्हें पैसे के जरिए कॉइन का रिचार्ज कर देते। इसके बाद ग्राहक ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर देता। इस काम के लिए फर्जी सिमों का उपयोग किया जाता।