
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-ननद की हत्या के बाद फरार महिला को थाना पुलिस ने झाड़ोल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह यह थी कि ननद ससुराल छोड़कर करीब 15 साल से पीहर में रह रही थी। थानाधिकारी भारत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अंबा घाटी, पीपली-ए निवासी सविता मीणा पर 11 जुलाई को उसकी भाभी रीना देवी ने सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। तब रीना देवी का बेटा संदीप वहीं था। उसकी सूचना पर परिजन सविता को केशरियाजी अस्पताल लाए। फिर उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां बीते
गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। आरोपी रीना को शुक्रवार को झाड़ोल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि सविता 15-16 वर्षों से अपने भाई नारायणलाल मीणा के घर रह रही थी। रीना भी डेढ़ साल से अपने पीहर काया में थी। क्योंकि वह सविता के पीहर में रहने से नाराज थी। इसलिए एक-दो दिन पहले ही वह ससुराल अंबा घाटी आई थी और सविता को मार डाला। इधर, सविता के भतीजे शांतिलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रीना पहले भी परिवार को फंसाने की धमकी दे चुकी थीं।
पुलिस से बचने के लिए छिपती रही
थानाधिकारी भारत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत 11 जुलाई को हमले के बाद से रीना फरार थी। वह पहले अपने पीहर काया चली गई। फिर जहां-तहां भटकती रही। शुक्रवार को उसके झाड़ोल बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़े होने की सूचना मिली। उससे वारदात में काम ली कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।