
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में बदराणा नदी उफान पर आ गई है। इससे ओगणा-झाड़ोल मुख्य मार्ग बंद हो गया।
झाड़ोल की बदराणा और जावरमाइंस के पास टीडी नदी के तेज वेग से बहने से कई छोटे रास्ते बंद हो गए।
झाड़ोल के वेलनिया के समीप नदी में नहाने गए दो युवक बह गए, हालांकि समय रहते दोनों को बचा लिया गया।
फतहपुरा के पास आदिनाथ कॉलोनी में बीच सड़क पर पेड़ और पोल गिर गया। कई पेड़ भी धराशायी हो गए। उदयपोल से सिटी रेलवे स्टेशन और पटेल सर्कल से पारस तिराहे के आगे एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर का काम होने से लंबा जाम लग गया। सिटी स्टेशन से उदयपोल जाने वाले रास्ते पर पेट्रोल पंप के पास पानी भर गया। जहा से पाली जिले के बाली कॉग्रेस नेता और चामुंडेरी सरपँच जसवंत राज मेवाडा सहित सैकड़ों वाहनों को प्रसासन ने सुझबुझ तरीके से सुरक्षित निकाला,
उदयपुर में नदी में बहे 2 युवक, कई रास्ते बंद हुए उदयपुर में शहर के अंबामाता के पास कॉलोनियों में तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया। मावली स्थित बोयणा रेलवे अंडरपास में पानी में स्कूली बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस फंस गई, जिसे ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया। वल्लभनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खेताखेड़ा में बारिश का पानी भर गया।


