
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-बुजुर्ग से चालाकी से जेवर उतरवाकर ले जाने वाली महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हाल ही जमानत पर छूटे थे और उदयपुर आकर वारदात की थी। इससे पहले भी जिले में ऐसी वारदात कर चुके है। मामला उदयपुर की हाथीपोल थाना इलाके की है।
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया- मामले में गुजरात के आनंद निवासी शाहिदा उर्फ सलमा पति फिरोज और जयपुर के हवाई सिंह उर्फ हैप्पी को अहमदाबाद हाईवे से गिरफ्तार किया। दोनों अहमदाबाद भागने की तैयारी में थे।
महिलाओं को बनाते थे निशाना
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला भीड़ वाली जगहों पर खासकर बुजुर्ग महिलाओं को फंसाती थी। रैकी कर उनका पीछा करते। इसके बाद सरकारी योजनाओं में पैसे दिलवाने का झांसा देकर शहर से बाहर ले जाती थी। चालाकी से जेवर उतरवाकर ले भागती है। हवाई सिंह भी उसका साथ देता था।
जयपुर में भी वारदात कर चुके
दो महीने पहले इसी तरह से दोनों ने मिलकर जयपुर में भी वारदात की थी। एएसआई शंभू सिंह ने बताया कि पिछले 6 महीने में सलमा घंटाघर, धानमंडी और सूरजपोल थाना क्षेत्र में वारदातें कर चुकी है। दो महीने पहले दोनों जयपुर में ऐसे ही मामले में पकड़े गए थे। जमानत पर छूटने के बाद दोनों बाद में इसी काम में लग गए। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।


