
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में 7 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है। 57 कार्टन जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिनी ट्रक भी जब्त किया गया है। कार्रवाई गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने की है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि बारापाल हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। जहां से कुछ ही दूरी पर एक मिनी ट्रक तकनीकी खराबी के कारण हाईवे किनारे पड़ा होने की सूचना मिली थी।
ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला
पुलिस मौके पर पहुंची तो उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले मार्ग पर मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला। उसके ड्राइवर मुकेश कुमार, निवासी सुमेरपुर, पाली की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी।
पुलिस ने उससे ट्रक क्षतिग्रस्त होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि ट्रक बेकाबू हो गया और उसमें मार्बल टाइल्स भरी हैं। पुलिस ने उससे माल की बिल्टी व वाहन के दस्तावेज मांगे तो उसके पास कुछ नहीं था।
ट्रक से 57 कार्टन अंग्रेजी शराब के निकले
पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो मार्बल टाइल्स के बीच अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। इसमें 57 कार्टन निकले। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच टीडी थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।