
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-मावली में सोने की चेन तोड़ने के बाद उदयपुर में घुसी एक गैंग की 4 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और सूरजपोल थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की। ये सभी शहर में भी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया कि बीती रात उदयपोल स्थित सेंट्रल बस स्टैण्ड के पीछे कुछ संदिग्ध लोगां के होने की सूचना मिली थी। इस पर थाना पुलिस के साथ दबिश दी गई। वहां एक बोलेरो में कुछ लोग बैठे हुए थे। उनसे पूछताछ की गई तो सामने आया कि वे मावली में चेन स्नेचिंग कर आए हैं।
भीड़भाड़ में वारदात की फिराक में थे
इसके बाद सिरोही के स्वरूपगंज निवासी बाबूलाल कालबेलिया, रोशन कालबेलिया, बिंदिया कालबेलिया, हेमलता कालबेलिया, सुंदर बाई, आबू रोड निवासी विजय बंजारा और गोवर्धन विलास निवासी मनीषा को गिरफ्तार किया है। इनसे चेन काटने के औजार, चाकू, मोबाइल और कार जब्त की है। रक्षाबंधन के चलते भीड़ वाले इलाकों में ये वारदात करने की फिराक में थे।
आरोपी महिला सुंदर बाई पर 11 मुकदमे
गैंग की महिलाएं भी कम नहीं हैं। इन पर 11 तक केस दर्ज हैं। सुंदर बाई के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट के 11, बाबूलाल पर लूट, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट के 5, रोशन पर जानलेवा हमले, चोरी के 2 और मनीषा पर लूट के केस दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।