
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व हुई ट्रक चालक से लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कागदर माण्डवा निवासी सोमा पुत्र कचरा मीणा, बाबूलाल पुत्र काउवा एवं चुन्नीलाल पिता नानका शामिल हैं। तीनों आरोपी कागदर के रहने वाले हैं।
ट्रक खड़ा कर रस्सा खींच रहा था
राजपुरोहित ने बताया- 30 जनवरी 2025 को सिरोही निवासी वीरेन्द्र पुत्र नारायणलाल गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि वह रात के समय परसाद से खेरवाड़ा की ओर मूंगफली से भरा ट्रक लेकर जा रहा था।
कागदर हाईवे स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर रस्सा खींच रहा था, तभी तीन अज्ञात युवकों ने चाकू दिखाकर उससे एक मोबाइल और 29,000 रुपए छीन लिए। आरोपियों ने पीड़ित के साथ डंडों से मारपीट भी की।
लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी शराब पीने और अपने शौक पूरे करने के लिए रात के समय सड़क किनारे ट्रक चालकों को चाकू और तलवार दिखाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।