PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-प्रॉपर्टी व्यवसायी का किडनैप कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश इमरान कुंजड़ा को सवीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के 20 दिन बाद पकड़ा गया। इसके दो साथी पहले पकड़े जा चुके हैं। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इमरान कुंजड़ा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, फिरौती, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट आदि के 29 मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रॉपर्टी व्यवसायी मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद मुमताज सवीना में रियल एस्टेट का काम करता है, पिछले सालों में उसने इस व्यवसाय में अच्छा मुनाफा कमाया। इस कारण इस पर आरोपियों की नजर थी। इसमें और भी कई तथ्य हो सकते हैं लेकिन फिलहाल जांच में आरोपियों का मकसद डरा-धमकाकर उससे पैसा वसूलना सामने आया। आरोपी पुलिस से बचकर भागने लगा तो उसकी टांग टूट गई।
थार में बैठाकर आमेट ले गए, फिर डराया-धमकाया थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 को मोहम्मद एजाज ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह जस्टा होटल के पीछे बैठा था। इसी दौरान इमरान कुंजड़ा का वॉट्सऐप कॉल आया कि उसके किसी आदमी को सवीना में प्लॉट चाहिए। उसको तेरे पास भेज रहा हूं। उसके बाद वॉट्सऐप पर किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया कि इमरान भाई ने प्लॉट देखने भेजा है।
गाडी मेलड़ी माता गेट से हाईवे बलीचा, नयाखेड़ा, रामपुरा, हल्दीघाटी व आमेट से आगे जाकर रोकी। साथ ही 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। फिर चाकू और पिस्टल दिखाकर धमकाया। इमरान ने कहा कि कहीं से भी रुपए मंगवा नहीं तो तुझे और तेरे दोनों साथियों को यहीं जंगल में मारकर फेंक दूंगा। तुम्हारा अश्लील वीडियो भी बनाउंगा।