
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ अंबामाता थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चारण ने बताया कि आरोपी दीपक (24) पिता दिलीप गारू निवासी गांधीनगर, मल्लातलाई को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से अवैध पिस्टल को जब्त किया है। साथ ही आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट आदि के कुल 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक पिस्टल कहां से खरीदकर लाया और किस उपयोग के लिए लाया था। इस संबंध में पूछताछ जारी है।
इधर, गोगुंदा थाना पुलिस ने भी एक अवैध देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजवीर कुशवाह पिता गंगाराम माली निवासी भिंड मध्यप्रदेश हाल नीमचखेड़ा अंबामाता को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध हथियार को लेकर पूछताछ जारी


