
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में ज्वेलर के दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक पति-पत्नी ने सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। करीब आधे घंटे तक दोनों टॉप्स देखते रहे। इस दौरान दुकानदार का ध्यान भटकाकर दो जोड़ी सोने के टॉप्स चुरा लिए। घटना मंगलवार को बॉम्बे मार्केट स्थित केसरी ज्वेलर्स में हुई। इसका आज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चोरी किए टॉप्स 6 ग्राम के थे। इनकी कीमत करीब 65 हजार रुपए है।
दंपती ने दुकान से कुछ भी नहीं खरीदा और बाद में वापस खरीद के लिए आने की बात कहकर रवाना हो गए। दुकानदार ने कुछ देर बाद जब टॉप्स की संख्या चेक की तो उसमें दो जोड़ी गायब मिले। शक होने पर उसने अपनी दुकान में सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
महिला ने चालाकी से टॉप्स बैग में रख लिए
दुकान मालिक मानव पंचाल ने बताया- मंगलवार को एक महिला-पुरुष उसकी दुकान पर आए और कुछ गहने दिखाने को कहा। जब दुकानदार उन्हें गहने दिखा रहा था, तभी मौका पाकर महिला ने चालाकी से दो जोड़ी टॉप्स अपने बैग में रख लिए। इसके बाद दोनों कुछ नहीं खरीदना बोलकर चले गए। कहा कि वे बाद में आएंगे।
बाद में गहनों का मिलान किया तो उसमें दो जोड़ी टॉप्स गायब मिले। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज लिया और चोरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों मे हड़कंप मच गया है।