PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के कानोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात आबादी क्षेत्र के बीच एक बाड़े में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 10 गाय-भैंस झुलस गए। साथ ही बाड़े में रखी एक बाइक जल गई। घटना का पता लगने पर मवेशियों को जल्द खोलकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। साथ ही तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई।
कानोड़ और भींडर दोनों नगर पालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना ख्याली लाल मेघवाल के मेघवाल मोहल्ले में स्थित बाड़े में हुई। जहां रखी घास में अचानक आग लग गई।
इसके बाद मवेशी भी आग की चपेट में आने लगे। आसपास लोगों को जब इसका पता लगा कि तो उन्होंने तुरंत मवेशी खोलकर उन्हें बचाने का प्रयास किया। हालांकि फिर भी करीब 10 मवेशी झुलस गए। आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं लग पाया है।