PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर कोयले से भरा एक ट्रेलर डिवाइडर पर टकराते हुए करीब 25 फीट गहरे खड्डे में गिर गया। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब 2 बजे होटल शिव शक्ति के पास हुआ।
खाई में गिरने के बाद ट्रेलर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, ड्राइवर के शव को गोगुंदा अस्पताल में रखवाया गया है
तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर
बताया जा रहा है कि ट्रेलर ड्राइवर कोयला लेकर पिंडवाड़ा की तरफ से उदयपुर की ओर जा रहा था। ट्रेलर तेज रफ्तार में था। तभी अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गया। तभी धमाके की आवाज और आग की तेज लपटें देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थानाधिकारी करनाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ड्राइवर मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी है। आगे मामले की जांच जारी है।
