PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पत्थर मारकर कोच का कांच फोड़ दिया। यह घटना रविवार को बडौत रेलवे स्टेशन से करीब 2 किमी आगे बावली रेलवे स्टेशन के पास घटी। बावली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं ठहरती है ऐसे में यहां से गुजरते वक्त किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। जिससे कोच का कांच टूट गया। गनीमत रही कि उस खिड़की से लगी सीट नंबर-71 का यह कांच ही तड़का। उस पर उदयपुर की भुवाणा निवासी महिला सोनल नागर और उनके पति पंकज नागर बैठे हुए थे। उन्हें कोई चोट नहीं लगी।
पत्थर की आवाज सुनकर पति-पत्नी सहित अन्य यात्री भी डर गए। कोच के अटेंडेट ने बी-1 में बैठे दोनों पुलिस गार्ड को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने कोच में जाकर घटना की जानकारी ली और कागजी कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस पत्थर फेंकने वाले अज्ञात बदमाश की तलाश में जुट गई है।