PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति शव को ट्रॉमा सेंटर में छोड़कर मौके से फरार हो गया। महिला को शिवगंज सरकारी अस्पताल से रेफर करने पर सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। जहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शिवगंज निवासी जसोदा देवी (35) को गंभीर हालत में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे शिवगंज के सरकारी अस्पताल से सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। जसोदा देवी का पति मांगीलाल निवासी खेजडिया शिवगंज उन्हें लेकर सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। जहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद जसोदा देवी को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की मौत होने पर मांगीलाल ने डॉक्टर से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही, तो डॉक्टर ने कहा कि यह ना तो कोई एक्सीडेंट केस है और ना ही कोई आत्महत्या या हत्या का मामला है, ऐसे में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाता है।
डॉक्टर की बात सुनकर मांगीलाल के बताया कि जसोदा देवी दूसरे समाज की लड़की थी, जिससे उसने लव मैरिज की थी। उसकी मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार और समाज के लोग उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे, या कोई अनहोनी हो सकती है।
उसने डॉक्टर को यह भी बताया कि उसकी पत्नी जसोदा देवी को टीबी की समस्या थी, जिसका इलाज पहले महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर में चल रहा था। मांगीलाल की बात सुनकर डॉक्टर ने उसे शव को घर ले जाने की सलाह दी। इस पर मांगीलाल गाड़ी लेने के बहाने शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गया।
करीब 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो डॉक्टरों ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखने के लिए अस्पताल चौकी में मौजूद कॉन्स्टेबल चंपालाल से कहा। जिस पर शव को सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाकर शिवगंज पुलिस को सूचना दे दी गई है।