
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र में अब दिगंबर जैन मंदिर को चोरों ने बुधवार रात निशाना बनाया। चोर यहां से करीब 4 लाख की चांदी और अष्ट धातु की मूर्ति चुराकर ले गए। भगवान पार्श्वनाथ की ये मूर्ति करीब 400 साल पुरानी बताई जा रही है। इतना ही नहीं, खुद की पहचान छिपाने के लिए चोर मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़कर ले गए।
अलसुबह जब पुजारी केशुलाल मंदिर पूजा के लिए पहुंचे तो ताला टूटा देखा। मूर्ति गायब देखकर हैरान रह गए। चांदी के अन्य आभूषण भी नहीं थे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मंदिर के बाहर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
एक-एक किलो वजनी 3 छत्र आदि आभूषण ले गए
जैन समाज के अध्यक्ष हुकमीचंद जैन ने बताया- चोर मंदिर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे। गर्भ गृह का ताला तोड़कर भगवान पार्श्वनाथ की अष्ट धातु निर्मित मूर्ति चुराकर ले गए। वहीं चांदी के करीब एक-एक किलो वजनी तीन छत्र, चांदी के दो यंत्र, तांबे का एक यंत्र, पाण्डुक शिला, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सहित अन्य सामग्री चुरा ली।
घटना के बाद मंदिर के गर्भ गृह को सील कर दिया है और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।


