
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की बड़गांव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से डमी खातेदार को असली खातेदार के रूप में पेश कर जमीन हड़पकर बेचने के मामले में डमी खातेदार महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कैलाश चन्द्र ने बताया कि छोटी उंदरी निवासी मोहनी गमेती, वरड़ा निवासी हीरालाल गमेती, लखावली निवासी तुलसीराम उर्फ दिनेश डांगी और मन्नाराम गमेती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तुलसीराम ने जमीन बेचने की साजिश रची थी।
फिर मोहनी गमेती को डमी खातेदार, हीरालाल गमेती को फर्जी गवाह बनाकर मन्नाराम को जमीन बेच दी थी। आरोपियों ने मूल खातेदार काउड़ी गमेती की जगह डमी खातेदार महिला मोहिनी बाई पत्नी चोखा गमेती निवासी छोटी उंदरी को पेश किया था।
रजिस्ट्री कार्यालय से नकल निकलवाई तो लगा पता प्रार्थी काउड़ी गमेती ने 23 अगस्त 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी आधा बीघा खातेदारी जमीन कोड़ियात स्थित अरावली ताज होटल के पास है। जिसकी रजिस्ट्री के बाद उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन की रजिस्ट्री की नकल निकाली। जिसमें पता लगा कि उसकी जगह किसी अन्य डमी खातेदार महिला से हीरालाल गमेती पिता भैरूलाल बूझड़ा के नाम बेच दी। जिसमें सुरिता बाई गमेती पत्नी हीरालाल गमेती निवासी झातलाईबरड़ा और हीरालाल गमेती पिता मोहन गवाह बने।
इसके बाद मुख्तियारनामा के आधार पर चार जुलाई 2025 को हीरालाल गमेती ने उसकी जमीन की रजिस्ट्री मन्नाराम भील को बेच दी। जिसमें गवाही हिम्मतलाल गमेती, तुलसीराम डांगी ने की। ऐसे में आरोपियों ने मिलकर धोखाधड़ी से जमीन बेच दी। इधर, रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।