
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को शहर के गोवर्धनविलास थाने के हैड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मीणा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हैड कॉन्स्टेबल ने यह राशि थाने में बंद आरोपी से मारपीट नहीं करने और समय पर पेश कर जमानत में सहयोग करने की एवज में परिजनों से मांगी थी।
आरोपी ने पहले कुल 2500 रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से परिवादी से थाने पर ही 1500 रुपए रिश्वत के ले लिए थे। बाकी राशि डिमांड बढ़ाते हुए 1000 रुपए कोर्ट परिसर में देने को कहा था। कोर्ट परिसर में जैसे ही परिवादी ने हैड कॉन्स्टेबल को रिश्वत के बाकी 1000 रुपए दिए तो उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया।
आरोपी की पत्नी से थाने पर ली रिश्वत
एसीबी उदयपुर में इंस्पेक्टर नरपत सिंह ने बताया कि आरोपी ने एक दिन पहले एक व्यक्ति को अवैध शराब के मुकदमे में थाने में बंद किया था। उसकी पत्नी जब थाने पहुंची तो हैड कॉन्स्टेबल उससे बोला, तेरे पति के साथ मारपीट नहीं करेंगे और जल्द ही कोर्ट में पेश कर देंगे। इसके 2500 हजार रुपए देने पड़ेंगे। पत्नी के पास उस वक्त 1500 रुपए थे, उसने हैड कॉन्स्टेबल को दे दिए।
इसके बाद उसने महिला को कहा कि बाकी खर्चे के और 1000 रुपए कोर्ट परिसर में लूंगा। लेकर आ जाना। हैड कॉन्स्टेबल कोर्ट में पहुंचा, तभी एसीबी की टीम ने 1000 रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर नरपत सिंह ने कहा कि आरोपी संजय कुमार मीणा के निवास स्थान की तलाशी ली जा रही है।
निंबेश्वर महादेव दर्शनार्थियों की जेब कटीं, महिलाओं के गले से मंगल सूत्र चैन गायब,पुलिस चोरों की तलाश में लगी
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण


