
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोरी के आवरा गांव और आस-पास के क्षेत्रों में लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ गया है। अब रविवार रात करीब 9 बजे लेपर्ड आवरा और केड़िया गांव के बीच सड़क पर दिखाई दिया।
सड़क से गुजरती कार में सवार लोगों ने लेपर्ड को देखकर स्पीड कम की। कार की लाइट की रोशनी देखकर लेपर्ड आगे-आगे सड़क पर दौड़ रहा था। थोड़ी देर में ईंटों की एक दीवार पर जाकर बैठ गया। लेपर्ड को तीन दिन में दूसरी बार देखा गया है।
3 दिन में दूसरी बार दिखा
बंबोरा से दुकानदार शिवलाल पटेल अपने भाई रमेश के साथ मां को अस्पताल बताकर गांव आवरा जा रहे थे। तब उसे लेपर्ड आगे चलता दिखाई दिया। उसने गाड़ी की स्पीड कम की और लेपर्ड का वीडियो बनाया।
शिवलाल ने एक अगस्त की रात को भी गांव जाते समय लेपर्ड देखा। बंबोरा-आवरा मार्ग पर लेपर्ड देखा था। शिवलाल ने बताया कि तीन दिन में दो बार लेपर्ड को देख लिया है और लेपर्ड के मूवमेंट ने डर बढ़ा दिया हैं
बच्चों को घर से निकलने के लिए मना किया
बीते तीन दिनों में दो बार लेपर्ड को मुख्य सड़क पर देखा गया है। इससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दशहत है। लोगों ने घरों से बच्चों को अकेला निकलने के लिए मना कर दिया है और रात में आने-जाने वाले भी पूरा ख्याल रख रहे है। रात के समय अकेले निकलने से भी लोग घबराने लगे है।
इन इलाकों में दशहत बढ़ी
लेपर्ड के लगातार मूवमेंट से इस क्षेत्र में दशहत बढ़ गई है। लेपर्ड का आवरा के साथ आसपास भी उसका मूवमेंट है। लेपर्ड इस इलाके में कई बार करणी फोर्ट बंबोरा के पास के खेतों, नदीवेला, अकेला, पातुखेड़ा, सोमाखेड़ा, फीला और भादला तालाब जैसे इलाकों में भी देखा गया है। ये इलाके आबादी क्षेत्र में आते है।
पिंजरा लगाएंगे
क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण डांगी ने बताया- एक पिंजरा हमारे पास है जिसे अभी तीन दिनों से शिशवी के उकार में लगा रखा है। आवरा के पास अब पिंजरा लगाएंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही है।


