
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले में सोमवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। यहां कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते शहर में मौसम सुहावना हो गया है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह से बच्छी बारिश है। ऐसे में कई स्कूलों में पानी भर गया है। झाड़ोल के वेलनिया के समीप नदी में नहाने गए दो युवक बह गए, जिनको कुछ दूरी पर बचा लिया गया।
मौसम विभाग ने आज उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उदयपुर संभाग में चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में रेड अलर्ट तो बाकी सभी उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूंबर और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सुबह से हो रही बारिश से आज अभिभावक और बच्चे परेशान हुए। कुछ जगह तेज बारिश होने से अभिभावकों ने अपने स्तर पर बच्चों को आज स्कूल नहीं भेजा। सुबह से ही लोग दुपहिया वाहनों पर और पैदल छाते और रेन कोट में जाकर बारिश से बचाव कर रहे है।






