
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की फतहसागर झील में एक युवक ने चलती बोट से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना देर शाम की है। जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। देर शाम 7 से रात 9 बजे तक टीम के सदस्य युवक की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह 6 बजे से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
घटना करीब शाम 6:30 बजे की है। जब मोती मगरी के सामने वाली जेटी से युवक बोटिंग में बैठा था। जिसमें अन्य टूरिस्ट भी सवार हुए थे। बोटिंग में सवार होने से पहले युवक ने लाइफ जैकेट भी पहना था, लेकिन बोट जैसे ही झील के बीचों बीच पहुंची तो उसने लाइफ जैकेट खोला और झील में कूदकर सुसाइड कर लिया। बोट में बैठे बाकी टूरिस्ट ये देखकर दंग रह गए। बोटिंग संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। टीम ने शव तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक बाहर का बताया जा रहा है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई।


