
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-राहगीर के साथ मारपीट कर बाइक लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। मामला उदयपुर के बेकरिया थाना इलाके का है।
थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया आरोपी राकेश उर्फ काकसी पुत्र दुदाराम, नेताराम पुत्र रामाराम और पिंटाराम पुत्र थावराराम को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी बेकरिया के मालवा का चोरा निवासी है।
थानाधिकारी ने बताया- 3 जून 2025 को प्रार्थी विरमाराम पुत्र हीराराम निवासी देवरानमण सायरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि वह अपनी बाइक से किसी काम से लोहारचा गया था। वहां से अपने घर देवरानमण वापस लौट रहा था। रास्ते में भुतवड़ रोड नाड़िया में तीन युवक खड़े मिले। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया।
जैसे ही वह रुका, तीनों युवकों ने बाइक सवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसे धमकाते हुए बाइक छीनकर ले गए। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।