
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-प्रदेश में अवैध शराब बनाने, बेचने और उसकी तस्करी करने के मामले में आबकारी विभाग ने रविवार को 3 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। उदयपुर के सवीना में रिहायशी मकान से 300 पेटी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है।
वहीं, नाथद्वारा के होटल राजमहल के परिसर में पिकअप वाहन से 135 पेटी और खेमली में रिहायशी मकान से 13 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रतिबंधित और अवैध शराब की मिली थी सूचना
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (योजना) प्रदीप सिंह सांगावत, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओपी जैन के निर्देशन में अभियान जारी है। बाहरी राज्यों की प्रतिबंधित शराब पर सस्ती शराब के होलोग्राम स्टीकर और राजस्थान में बिक्री योग्य शराब के नकली लेबल लगी शराब यहां सप्लाई करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 2 टीमें गठित करते हुए नाकाबंदी व सघन चैकिंग की गई। नाकाबंदी दौरान संदिग्ध वाहनों के राजसमंद की तरफ जाने की सूचना पर वाहनों का पीछा किया गया।
राजसमंद आबकारी विभाग का सहयोग लेकर होटल राजमहल में एक पिकअप वाहन से 135 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया। यहां की कार्रवाई से मिले इनपुट के आधार पर मावली के खेमली क्षेत्र में एक रिहायशी मकान में बने विशेष केबिन से 13 पेटी सहित अन्य राज्य में बिक्री योग्य अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा उदयपुर के सवीना क्षेत्र में एक रिहायशी मकान से 25 कार्टन विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब सीज की गई जिसकी अनुमानित लागत 10 लाख रूपए है।


