
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली वैन में चांदी की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कैश ट्रांजिट वैन से 1100 किलो चांदी बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है।
पुलिस ने गाड़ी जब्त करते हुए ड्राइवर सहित 5 युवकों को डिटेन किया है। मामला गोगुंदा थाना इलाके का दोपहर करीब 12 बजे का है।
गाड़ी सीएमएस कनेक्टिंग कॉमर्स नाम की कंपनी की है। जो देशभर में बैंकिंग से जुड़े एटीएम में कैश लाने और ले-जाने का काम करती है।
सूचना पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की टीम भी थाने पहुंच गई। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
थैले में मिली 1100 किलो चांदी
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया- गाड़ी गुजरात की थी, लेकिन उसके आगे नंबर नहीं था। पीछे (G) 01 JT5787) नंबर अंकित थे। शक होने पर गाड़ी को रुकवाया गया। उसमें बैठे युवकों से पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए।
इसके बाद गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें एक थैले में 1100 किलो चांदी निकली। कुछ डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। चांदी सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है। पांचों युवकों को डिटेन कर चांदी कहां और किस काम के लिए ले जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। चांदी की तस्करी की आशंका है।
गोगुंदा का नाम लेने पर हुआ शक
थानाधिकारी ने बताया- गाड़ी अहमदाबाद (गुजरात) से जयपुर जा रही थी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मत नगर के रास्ते होकर आए हैं। तभी पुलिस को शक हुआ, क्योंकि हिम्मत नगर के रास्ते में गोगुंदा नहीं पड़ता है। हिम्मतनगर वाला रूट सीधा उदयपुर होकर नाथद्वारा के रास्ते जयपुर जाता है।
इनकम टैक्स और जीएसटी टीम कर रही जांच
थानाधिकारी ने बताया कि इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं। टीम चांदी से जुड़े डॉक्यूमेंट के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही ये पता लगाने में जुटी है कि ये कहीं टैक्स चोरी से जुड़ा मामला तो नहीं है। जांच पूरी होने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी।
*चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष*
https://palisirohionline.in/chamunderi-sarpanch-pradesh-adhyksh/
*अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news
*वीडियो*
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ


