
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की डबोक थाना पुलिस और डीएसटी ने अवैध शराब के खिलाफ दो जगह संयुक्त कार्रवाई की है। इनसे 20 लाख रुपए की चंडीगढ़ निर्मित कुल 256 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही एक पिकअप जब्त की है।
डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडवाडिया से झंझेला मार्ग पर तालाब के पास पिकअप खड़ी है। जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को चेक किया तो उसमें शराब के 76 कर्टन भरे हुए थे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वहां नजर नहीं आया। वाहन सहित शराब जब्त की गई।
टीनशेड में छिपाई 180 कार्टन
इसके अलावा दूसरी कार्रवाई भैसड़ा कला में किशन उर्फ राजू पिता गणेश डांगी के मकान में की गई। जहां टीनशेड लगाकर उसमें अवैध शराब का स्टॉक भरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेक किया तो कर्टन में विभिन्न वैरायटी की शराब भरी थी। मौके पर कोई नहीं मिला। यहां से भी अवैध 180 कार्टन शराब जब्त की गई। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


