
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। एक साथी के साथ किसी काम से बाजार गया और वापस गांव की तरफ आ रहा था। तभी हमलावरों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने नवीन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके सीने और सिर में चाकू से वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात की है।
परिजनों ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया। आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं, वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने शराब पार्टी की थी।
परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में हॉस्पिटल मॉच्र्युरी के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइश कर मामला शांत कराया।अहमदाबाद में काम करता था युवक
थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नवीन बघोरा (24) पाटिया थाना क्षेत्र के माली फला उकेडी का रहने वाला था और अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव आया हुआ था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। हत्या के पीछे स्पष्ट कारण क्या रहे, यह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता लग पाएगा।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें
थानाधिकारी ने आगे बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कल सुबह कराया जाएगा, जिसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं और घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने शराब पार्टी की थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और उनके घर सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।