
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने और रुतबा जमाने के उद्देश्य से रील डालने के मामले में उदयपुर की ओगणा थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 बाइक जब्त की है। थानाधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर ‘007’ नाम से आईडी बनाया हुआ है। जिस पर बदमाशी के वीडियो अपलोड कर आमजन में भय फैलाने की कोशिश की गई।
गिरफ्तार आरोपी टी-शर्ट पर ‘007 गैंगलैंड’ का नाम छपवाकर पहनते थे। बदमाशी के वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर क्षेत्र में दहशत फैलाई जाती थी। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष कुमार पुत्र रामलाल निवासी वागली, लक्ष्मण लाल पुत्र विरमा निवासी कितावतों का वास और शंकरलाल पुत्र लालूराम निवासी वागली शामिल हैं। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों से माफी मंगवाई और भविष्य में ऐसे वीडियो नहीं बनाने की शपथ दिलवाई।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ऐसे असामाजिक तत्वों से दूर रखें और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाए रखें। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी जारी रखे हुए है। अगर आमजन में भय और दहशत फैलाने वाली कोई आपत्तिजनक वीडियो की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।