
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
औद्योगिक क्षेत्र में बिजली कटौती से उद्योग प्रभावित, व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उद्योगपतियों ने समस्या समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
तखतगढ 20 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र अंगोर में लगातार हो रही बिजली कटौती से उद्योगपतियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उद्योगपतियों ने उपखंड अधिकारी सुमेरपुर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। अध्यक्ष रमेश कुमार परिहार, सचिव देवी प्रसाद लखोटिया और उपाध्यक्ष मुपव मेहता के नेतृत्व में व्यापारियों ने बताया कि बार-बार बिजली बंद होने से उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है। लगातार मशीनें ऑन-ऑफ करने से उनके खराब होने की आशंका बढ़ गई है। जिससे उद्योगों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। उद्योगपतियों ने कहा कि बिजली कटौती से श्रमिकों का समय और संसाधन दोनों बर्बाद हो रहे हैं। इस विषय में पूर्व में भी बिजली विभाग को लिखित व मौखिक शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। उन्होंने इसे “उद्योगों के विकास में गंभीर बाधा” बताया।
उद्योगपतियों ने विभिन्न मांग की हे की पुरानी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेकर समाधान किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र को नियमित व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर या लाइन सुधार कार्य शीघ्र करवाया जाए। बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि उद्योगपतियों का भरोसा बना रहे और क्षेत्र का औद्योगिक विकास बाधित न हो।
उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान