
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ व्यापार एवं उद्योग मंडल के स्नेह मिलन समारोह एवं अध्यक्ष का चयन 4 सितंबर को
सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया बंदुओ को किया आमंत्रित
तखतगढ 2 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के स्नेह मिलन समारोह एवं अध्यक्ष का चयन 4 सितंबर को फालना रोड स्थित मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे आयोजित होने जा रहा है। समय मिलन समारोह को लेकर तखतगढ़ नगर के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं विभिन्न समाचार पत्रों प्रिंट मीडिया बंदुओ को भी किया गया आमंत्रित है। स्नेह मिलन समारोह एवं नवीन अध्यक्ष चयन को लेकर गुरुवार को नेहरू रोड और पुलिस थाने से लेकर विवेकानंद बस स्टैंड से मैन रोड होते हुए मुख्य चौराहा तक, के अलावा फालना रोड जालौर रोड सुमेरपुर रोड के सभी व्यापारियों को दोपहर 3:00 अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर ज्यादा से ज्यादा स्नेह मिलन समारोह मैं उपस्थित देखकर सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से न्यू वर्तमान अध्यक्ष के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी सदस्यो से सार्थक चर्चा सुझाव,व सलाह पर विचार विमर्श के बाद नवीन नवीन अध्यक्ष का चयन कर मण्डल की नवीन कार्यकारिणी व कमेटियो की रुपरेखा एवम वर्तमान गतिविधियो पर मंथन किया जाएगा और मण्डल के आगामी कार्यकाल हेतु सकारात्मक कार्य योजना पर सुझावो पर चर्चा होगी। साथ ही कोषाध्यक्ष द्वारा पिछले कार्यकाल का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया जाएगा