
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
_नई शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान आयोजित _
तखतगढ 6 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) राजकीय महाविद्यालय तखतगढ़ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान के इकाई तख्तगढ़ के तत्वावधान में “नीति से परिवर्तन तक :राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाँच वर्ष “ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल प्राचार्य डॉ. आईदान सिंह राजपुरोहित ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजपुरोहित ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत हुए नवीन परिवर्तन तथा नवाचारो के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य छात्रो को प्रासंगिक , समावेशी एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है जिसके तहत युवाओं का सर्वांगीण विकास किया जा सके ।
महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर राजकिशन बलाना ने भी अपने विचार रखते हुए छात्रो को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय स्तर पर हुए नवीन परिवर्तन के बारे में बताया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मेहताब सिंह ,संकाय सदस्य डॉ राजकिशन बलाना , डॉ रमेश प्रजापत , डॉ प्रियांशु सिंह , फुआ राम देवासी , विकास दवे,सुनील कुमार , तरुण कुमार, डिम्पल सोलंकी सहित सहायक कर्मचारी श्रवण कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे ।
