
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नगर पालिका कार्मिकों ने नगर में तिरंगा रैली निकाल कर हर घर तिरंगा लगने का दिया संदेश
तखतगढ 11 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका तखतगढ द्वारा सोमवार को अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी के निर्देशन में पालिका कार्मिकों द्वारा तिरंगा रैली निकाल कर आमजन को हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया है।
सोमवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर और एसडीएम सुमेरपुर के दिशा निर्देश अनुसार तखतगढ़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी के निर्देशन में सफाई निरीक्षक मुकेश माली सहित पालिका कर्मचारीयो एवं नरेगा श्रमिकों द्वारा हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जयकारो के साथ स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर से रैली का शुभारंभ किया रैली मैन रोड से होते हुए पुलिस थाना महाराणा प्रताप चौक सहित विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए हर घर तिरंगा लगाने के संदेश देखकर आमजन को जागृत किया है।