
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला महादेव है जो रंक को राजा बना देता है, कथावाचक
तखतगढ़ में शिव चरित्र कथा के दूसरे दिन कथा श्रवण को उमड़ा जन सैलाब
तखतगढ 6अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) देवनगरी तखतगढ़ की धन्य धरा पर श्री कुन्देश्वर महादेवजी मन्दिर प्रांगण में
श्रावण मास के उपलक्ष में कुंभलगढ़ के सूरजकुंड धाम के गादीपति श्री श्री 108 परम् पूज्य महन्त श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्माचारीजी महाराज के आशीर्वाद से बाबूलाल शर्मा एवं समस्त रांकावत परिवार द्वारा श्री हनुमानदासजी महाराज (हरिद्वार) के मुखारविन्द से 3 दिवसीय शिव चरित्र कथा का सावन मास को लेकर बड़ी उत्साह एवं उमंग के साथ धूमधाम से शुभारंभ होने के दूसरे दिन बुधवार को कथा श्रवण को लेकर महिलाओं एवं पुरुषों का जन्म से लाभ उम्र का नजर आया।
शिव चरित्र कथा के दूसरे दिन बुधवार को श्री हनुमान दास जी महाराज के मुखारविन्द से हर हर ओम नमो शिवाय, हर हर भोले गंगा शिवाय, गंगा धराय शिव गंगा धराय के गुंज के साथ विधिवत शिव चरित्र कथा का शुभारंभ किया गया। श्री हनुमान दास जी महाराज ने कहा कि सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला सिर्फ महादेव ही है महादेव को एक लोटा जल चढ़ाने पर प्रसन्न हो जाते हैं। और रंक को राजा बना देते हैं। भोले शंभू ने सब कुछ सभी को बांट दिया और भगवान शिव शंभू स्वयं पहाड़ों में रहते हैं। कथा श्रवण को लेकर दुसरे दिन तखतगढ़ नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भी महिलाओं एवं पुरुषों का हुजूम उमड पडा था । नगर में तीन दिवसीय शुरू हुआ शिव चरित्र कथा का आयोजन शुक्रवार को समापन होगा कथा श्रवण के दौरान आयोजन करता बाबूलाल शर्मा भरत कुमार पुत्र संघवी बाबुलालजी रांकावत एवं जितेंद्र चांदोरा, भूपेंद्र जोशी, अमृतलाल, सुथार सहित नगरवासी मौजूद रहे
