
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रक्षाबंधन पर तखतगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे बहनो ने अपने भाईयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाईयो की लम्बी उमरीया की कामनाए की
रोडवेज की कमियों से कई महिला यात्री परेशान
तखतगढ 9 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) भाई बहन के अटट प्रेम का प्रतीक एवं रिश्तो का त्योहार रक्षाबंधन के दिन पर शनिवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित हर ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर की ग्रहणीयो एव युवतियो ने अपने अपने भाईयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाईयो की लम्बी उमरीया की कामनाए की है। शनिवार को कोई आसपास ग्रामीण क्षेत्रो से तो कोई दुर-दराज से बहने अपने लाडलै भाईयो के किए भिन्न-भिन्न प्रकार एव वेराइटी की राखीया लेकर भाई के घर पहुंच कर
बहनो ने दीप प्रज्ज्वलित कर भाई की भाल पर कुमकुम तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आरती कर दोनो भाई बहनो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की। और किसी भाईयो ने बहनो को नकद राशी तो किसी भाईयो ने वस्त्र सहित भिन्न-भिन्न प्रकार के उपहार भेट किए। तो कई भाई बहन के दुर दराज होने से देर शाम तक बहनो का इन्तजार करतै रहे। इस बार शनिवार को भद्रा नहीं होने के कारण पूरे दिन बहन अपनी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा।
2 दिन मिले रोडवेज का तोहफा का उठाया लाभ, दरअसल हर वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए मात्र एक दिन रोडवेज बसो मे निशुल्क यात्रा दी जा रही थी। लेकिन इस बार भजन लाल सरकार ने महिलाओं को 2 दिन के लिए रोडवेज में निशुल्क की यात्रा करने का तोहफा दिया था। शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दिनभर महिलाओ ने दूधराज अपने भाइयों के घर पहुंचने का लुप्त उठाया रविवार को भी निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा।
रोडवेज बसों का टोटा महिलाए परेशान, शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए सरकार द्वारा दो दिन रोडवेज बसो में निशुल्क यात्रा तोहफा तो दिया लेकिन रोडवेज बसो का टोटा होने से कई महिला यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अपार प्रकट करते हुए कहां की सुविधा तो अच्छी दी लेकिन रोडवेज की कमियों को लेकर महिलाओं यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। जो आगामी वर्ष रोडवेज बसों का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि महिलाओं को परेशानीया ना हो

