
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में वर्षो पुराने मुख्य बाजार पुराने बस स्टैंड पर सड के पेड़ की सुरक्षा को लेकर प्रशासन आया हरकत में
तखतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार, पुराना बस स्टैंड पर वर्षों से खड़ा सड का पेड़ असामाजिक तत्वों द्वारा काटकर गिराए जाने की आशंका के चलते स्थानीय नागरिकों ने इसे संरक्षित करने की मांग उठाई। समाजसेवी छगन सोलंकी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जिला कलक्टर पाली को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को नायब तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल ने मौका स्थल पर पहुंचकर पेड़ की स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी एकत्रित की। नायब तहसीलदार ने बताया कि समस्त तथ्यात्मक जानकारी संकलित कर जिला कलक्टर पाली को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी, जिसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
