
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
समाज के उत्थान में आगे आया कुमावत युवा एकता संगठन
तखतगढ 12 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति तखतगढ़ द्वारा पूर्व में सुमेरपुर रोड पर लगाए गए समिति का बोर्ड पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से खेड़ावास बस्ती स्थित समाज के न्याति नोहरा प्रांगण में कबाड़ बनता देख कुमावत युवा एकता संगठन युवाओं का मन नहीं भरा तो युवाओं ने बोर्ड को पुनः तैयार करवा कर गली के नुक्कड़ परी लगवाने की ठान ली और चंद दिनों में ही कुमावत युवा एकता संगठन युवाओं द्वारा बोर्ड पर संस्था का नाम एवं पेंटिंग के साथ बोर्ड को पुनः तैयार करवाया गया और कुमावत युवा एकता संगठन युवाओं द्वारा मंगलवार को न्याति नोहर गली के नुक्कड़ पर बोर्ड को पुनः लगवाया गया। इस मौके पर कुमावत युवा एकता संगठन के प्रवीण कुमावत, हितेश कुमावत,गिरधारी लाल कुमावत, नरेश कुमावत,भूराराम कुमावत, मुकेश कुमावत , प्रवीण A कुमावत और मंछाराम कुमावत मौजूद रहे