
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
विद्युत तारों से झकडता गिरा पेड़ बाल बाल बचे डैमेज पोल, बडा हादसा टला,मानसून से पूर्व कलेक्टर ने दुरुस्त के लिए दे रखे हैं आदेश लेकिन विभागीय अधिकारियों की नई खुली आंख,अधिकारी बोले सोमवार को दोनों डैमेज पोल बदल दिए जाएंगे
तखतगढ 13 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) मानसून से पूर्व ही जिला स्तरीय साप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा कहीं भी ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में पेड़ों से झकड़ते विद्युत तार एवं झूलते हुए या फिर डैमेज विद्युत पोलो को दुरसतीकरण के सख्त निर्देशों के बाद भी तखतगढ़ डिस्कॉम लापरवाह बना हुआ है। इस लापरवाह का नतीजा रविवार शाम को आम जनता को भुगतना भारी पड़ जाता। यह है कि रविवार शाम 4:50 बजे अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू होते ही नेहरू रोड स्थित राम रहीम कॉलोनी के पास गली में विद्युत तारों से झकडता पेड़ गिरते ही महावीर बस्ती से लेकर फालना रोड तक बिजली गुल हो गई। जबकि पास में ही खड़े दो डैमेज विद्युत पोल बाल बाल बच गए। अन्यथा डैमेज पोल गिरने से बडा हादसा भी हो सकता था। सूचना के बाद विद्युत कमीॅयो ने करीबन आधे घण्टे की मशकत के बाद फेड की कटाई कर विद्युत लाइन कॅ दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू की तब तक घरो मे अंधेरा छाए रहने सै गृहणियो को भोजन बनाने मे काफी परेशानीयो का सामना करना पडा।
क्या कहते है अधिकारी, नेहरू रोड स्थित बरसात के समय पेड विद्युत तारो पर गिरने के बाद तुरंत पेड को कटवाकर टेमपरेली बिजली आपूर्ति शुरु करवा दी है सुबह दोनो डैमेज पोलो को बदवा दिया जाएगा।
— विक्रम सिंह पंवार, सहायक अभियंता डिस्कॉम तखतगढ

