
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
15अगस्त पुर्व तैयारी : भूति के खेल मैदान मेंं स्कूली बच्चों ने किया मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास :-
तखतगढ 12 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा)भूति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पुर्व तैयारी के रूप में स्कूली बच्चों को मार्चपास्ट, व्यायाम प्रदर्शन का पुर्वाभ्यास किया जा रहा है, देशभक्ति के गीतों पर कदमताल करते हुए व्यायाम प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षक प्रदर्शन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा पुर्वाभ्यास किया जा रहाहै।
भूति के राउमावि कार्यवाहक प्रधानाचार्य उगमदान रतनू के सानिध्य में विद्यालय के शिक्षक, प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को अनुशासन और सही तालमेल के साथ मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन का पुर्वाभ्यास किया जा रहा हैं, बच्चे देशभक्ति के गीतों की धून पर कदमताल करते हुए परेड का अभ्यास कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार, बाबुलाल पारंगी, विष्णुदास सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों की मौजूदगी में कार्यक्रम तैयारी की जा रही है। वही भूति के राउमावि, राबाउप्रावि, विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, सत्यम जयते उप्रावि विद्यार्थी द्वारा खेल मैदान में पुर्वाभ्यास किया जा रहा हैं। भूति के समस्त विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल मैदान में व्यायाम, मार्चपास्ट किया जा रहा हैं।