
PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-अनादरा थाना क्षेत्र में रविवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मावाराम ने अनादरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका चचेरा भाई क्यारिया निवासी प्रवीण कुमार उम्र (30) पड़ोसी विक्रम कुमार के साथ बाइक से थल में गणपति दर्शन कर पुनः घर लौट रहा था। रात 11 बजे लीलोरा बोर्ड से आगे कालाराम धाडिया के कुंए के पास बाइक सवार विक्रम कुमार ने वाहन चलाते हुए सड़क पर गिरे पेड़ से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीछे बैठे प्रवीण कुमार सड़क पर सिर के बल गिर पड़े, उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों को रेवदर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए आगे रेफर किया, लेकिन रास्ते में जीरावल चौराहे के पास प्रवीण ने दम तोड़ दिया। चालक विक्रम कुमार का इलाज जारी है।