
PALI SIROHI ONLINE
अहमदाबाद हादसे पर एअर इंडिया का मालिकाना हक रखने वाले टाटा ग्रुप ने अपने X हैंडल का कवर पेज ब्लैक कर दिया है। इससे पहले एअर इंडिया ने ऐसा ही किया था।
टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. एयर इंडिया टाटा ग्रुप की कंपनी है.
टाटा ग्रुप ने ये भी कहा है कि कंपनी घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी और ये सुनिश्चित करेगी कि उन्हें सभी ज़रूरी सहायता मिले.
कंपनी ने टाटा सन्स और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान जारी करते हुए एक्स पर लिखा, “हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी भयंकर घटना से बहुत दुखी हैं. इस समय हम जो दुःख महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में ज़ाहिर नहीं किया जा सकता.”
“हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और जो घायल हुए हैं.”
एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया है, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा. हम घायलों के इलाज का खर्च उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले. इसके अलावा, हम बी जे मेडिकल का हॉस्टल बनाने में मदद देंगे.”
अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 204 लोगों की मौत हो गई है.


