
PALI SIROHI ONLINE
(खीमाराम मेवाड़ा)
तखतगढ 26: अप्रैल : शनिवार को तखतगढ़ कस्बे के शीतला चौक पर प्राचीन मंदिर श्री तखतबिहारी राज ठाकुर जी मंदिर की 14वीं वर्षगांठ पर कांबावत परिवार द्वारा आतिशबाजी एवं ढोल थाली की गुंजायमान के साथ ध्वजा चढ़ाकर धूमधाम से मनाई वर्षगांठ शनिवार सुबह 9:30 बजे खारचियावास निवासी एवं ध्वजा के लाभार्थी रामसिंह कांबावत परिवार द्वारा महिलाओं सहित ध्वजा लेकर गाजे बाजे के साथ मंगल गीत गाते हुए तखतबिहारी राज ठाकुर जी मंदिर पहुंचे। जहां पंडित निर्मल शास्त्री द्वारा विधिवत वेद मंत्रो अनुसार ध्वजा पर कुमकुम तिलक लगाकर पूजा अर्चना के बाद लाभार्थी परिवार ध्वजा लेकर मंदिर के शिखर पर पहुंचे। और 10 बजे आतिशबाजी एवं ढोल थाली की झनकारो के साथ सांवरिया सेठ की जय कारे लगाते हुए मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। बाद भगवान श्री तख्त बिहारी राज ठाकुर जी की महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई। इस वर्षगांठ के अवसर पर कई नगरवासी उपस्थित रहै। बाद भक्तों ने दर्शनो का लाभ लिया।

फोटो 1 ध्वजा की पूजा अर्चना करते पंडित एवं मंगल गीत गाती महिलाएं
2- मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाते लाभार्थी परिवार


